Tuesday 10 January 2017

तुम से न हो पायेगा

"कौन  कहता  है  आसमान  में  सुराख  नहीं  हो  सकता,  एक  पत्थर  तोह  तबियत  से  उछालो  यारो !"

ये शेर तो बहुत ही चरितार्थ है लेकिन पप्पू जी की कुछ पुरानी परफॉरमेंस को देख कर ऐसा नहीं लगता की ऐसा कुछ होने वाला है, आलू उगाने की फैक्ट्री लगाने वाले बयान के बाद से तो ट्विटर और फेसबुक पर पप्पू भैया का तो जैसे मानो नाम ही छा गया, आज के टाइम पाकिस्तानी जितना बिलावल भुट्टो को प्यार करते है उतना है हमारे यहाँ हिन्दोस्तान में लोग पप्पू भैया को प्यार करते हैं, ये बहुत बड़ी विडम्बना है की इतने बड़े सियासी परिवार से होने के बाद भी पप्पू भैया का IQ लेबेल आज भी उतना ही है जितना गिलास उल्टा करने के बाद उसमे पानी बचत है, अभी हालिया में पप्पू भैया ने बयान दिया था की अगर मैं संसद में बोला तो भूकमप आ जायेगा तब से सारा देश डर के मारे सही से सो नहीं पा रहा है! एक समय तो ऐसा लगने लगा था की भैया अपनी पार्टी के पालन हार बन कर ए हैं लेकिन धीरे धीरे लोगो ने जान लिया के भैया अपनी पार्टी की बची खुची नैया भी डूब देंगे! देश के कुछ यूआ राजनेता को लोग अपना आदर्श मानते है लेकिन पप्पू भैया को लोग क्या माने आज तक इसे असमंजश में हैं,

बाबा का दिया हुआ है नाम- योग गुरु बाबा ने ही पप्पू भैया न नाम करण क्या सब से पहले उन्हों ने ही भैया को इस नाम से संबोधित किया और उस के बाद से शायद ही किसी ने भैया को उनके असली नाम से याद किया हो, वैसे हमारी मने तो बाबा ने ये नाम उन्हें बहुत सोच समझ कर दिया है, बाबा ने बहुत गहन अध्यन के बाद के ऐसा चमत्कारिक  नाम से उन्हें गौरवान्वित किया, और यह नाम पप्पू भैया पर पूरी तरह फिट बैठता है!

केजरीवाल है असली कॉम्पटीटर- पप्पू भैया का अगर बिलावल भुट्टो के बाद भारत में कोई कॉम्पटीटर देखा जाये तो सिर्फ एक ही व्यक्ति उत्तराअध्किरी है और वो है डेल्ही के चीफ मिनिस्टर श्री श्री अरविन्द जी, इन दो महानुभाओं को लोग उतना ही सीरियस लेते है जितना हम गुटके पर छपी चेतवानी को, आज के टाइम में भारत में इनसे बड़ा जानकर और ज्ञानी कोई नहीं है, देश के किसी भी केस को देख ले इनके पास सबसे पहले सबूत पहुच जाते है परंतु बिडम्बना ये है की आज तक ये लोग कोई भी सबूत पेश करने में सक्षम नहीं हो पाए हैं.
सभी बातो पर गौर करने के बाद लावारिश फिल्म के एक गाने के एक लाइन याद आ रही है.

अपनी तो जैसे-तैसे, थोड़ी ऐसे या वैसे कट जाएगी,आपका क्या होगा जनाब-ए-आली

No comments:

Post a Comment